11 और 13 जुलाई को नहीं आ रहा CBSE का रिजल्ट, बोर्ड ने भास्कर को बताया - वायरल हो रहा नोटिफिकेशन फेक

क्या वायरल : दावा किया जा रहा है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन(CBSE) ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीखों की घोषणा कर दी है। दावे के अनुसार कक्षा 12 का रिजल्ट 11 जुलाई और कक्षा 10 का रिजल्ट 13 जुलाई को आने वाला है।

न्यूज एजेंसी ANI ने9 जून शाम 4:28 बजे CBSE के नाम से एक नोटिफिकेशन ट्वीट किया था। जिसके साथ रिजल्ट की तारीखें लिखी थीं। ANI के इस ट्वीट के बाद ही लोग सोशल मीडिया पर रिजल्ट की घोषणा की खबर वायरल करने लगे।

सोशल मीडिया पर इस तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं

फैक्ट चेक पड़ताल

  • ​​​​​​सीबीएसई की वेबसाइट पर हमें ऐसा कोई अनाउंसमेंट नहीं मिला। जिसमें रिजल्ट की तारीखों की जानकारी दी गई हो।
  • दावे की सत्यता जांचने के लिए हमने CBSE की पीआरओ रमा शर्मा से संपर्क साधा। उन्होंने कहा - बोर्ड ने रिजल्ट की तारीखों की घोषणा नहीं की है। वायरल हो रही खबरें भ्रामक हैं।
  • न्यूज एजेंसी ANI ने भी20 मिनट बादरिजल्ट की तारीखों वाला ट्वीट वापस लेकर खबर को फेक बता दिया।
##

निष्कर्ष : CBSE द्वारा रिजल्ट की तारीखों की घोषणा होने की खबर फेक है।